रविवार, 10 जून को बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है. बुध सुबह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. बुध 25 जून तक बहुत शुभ रहेगा, बुध के प्रभाव से शनि भी शुभ होगा. शनि और बुध का समसप्तक योग बन रहा है, उपाय से लाभ मिलेगा. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये पूरा वीडियो.