आज हम आपको बताएंगे कि किसी को भी अपने वश में कैसे किया जा सकता है. वश में करने से तात्पर्य है कि आप किसी से भी जो काम चाहे करवा सकें. 17 जून को ज्येष्ठ मास की विनायक चतुर्थी है, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी है. उपाय करके आप लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये पूरा वीडियो.