मेहंदी के हरे पत्ते देते हैं महालाभ. क्या आप जानते हैं कि मेहंदी के हरे पत्तों को क्यों इस्तेमाल करना चाहिए और इनके इस्तेमाल से क्या लाभ होता है. दरअसल कई बार सूखे पत्ते वाली मेहंदी हम इस्तेमाल करते हैं वो खराब होती है, इसलिए मेहंदी के पत्तों के पेड़ से तोड़कर लाएं और इस्तेमाल करें क्योंकि ये सुहाग की निशानी है और ये आपकी सुंदरता को बढ़ाता है. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये पूरा वीडियो.