इस बार षटतिला एकादशी गुरुवार को है. इस दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में होगा. गुरुवार और एकादशी भगवान विष्णु का दिन माना जाता है. इस दिन गुड़ की गजक, तिलकुट और रेवड़ी खाना चाहिए. इस दिन तिल का विशेष प्रयोग होता है. पूजा-पाठ, प्रसाद और दान में काले तिल और गुड़ की मिठाई का प्रयोग करने से समृद्धि आती है, क्योंकि तिल में ही महालक्ष्मी का वास होता है. इसके साथ ही जानिए राशिफल......