वैशाख की मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि को देवी बगलामुखी का अवतरण माना जाता है. इस दिन देवी बगलामुखी की पूजा-अर्जना करने से आप पूरे साल अपने दुश्मनों से सुरक्षित रहते हैं. देवी बगलामुखी मां दुर्गा का स्वरूप हैं. 10 महाविद्याओं में मां बगलामुखी आठवां स्वरूप हैं. देवी का स्वरूप पीला है इसलिए उन्हें पीताम्बरा भी कहा जाता है. कहते हैं कि मां बगलामुखी की पूजा करने से आपको चारों दिशाओं से सफलता मिलती है. वीडियो देखें.
On the Ashtami date of the Shuklapakshak of the Vaishakh month, it is considered as an incarnation of the goddess. On this day worshiping Goddess Baglamukhi protects you from your enemies for the whole year. Devi Baglamukhi is the form of Durga. The nature of the goddess is yellow and hence called Pitambara. It is said that worshiping the mother Baglamukhi gives you success with all four directions. Watch the video.