scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल से जानें कैसे बैसाख संक्रांति पर मिलेगा शुभ फल

एस्ट्रो अंकल से जानें कैसे बैसाख संक्रांति पर मिलेगा शुभ फल

एस्ट्रो अंकल आज आपको बेहद ही खास बातने वाले हैं. जिससे आपकी किस्मत पूरी तरह से चमक जाएगी. सूर्य मेष राशि में जाएंगे, विशाखा नक्षत्र में सूर्य उच्च के होंगे, यह संक्रांति मिश्रा नाम की है. धार्मिक, सच्चे लोगों के लिए, भगवान की सेवा करने वालों के लिए ये संक्रांति शुभ है, राजयोग मिलेगा, सरकारी नौतरी मिलेगी, प्रमोशन होगा. व्यापार में फायदा होगा, शुभ काम बनेंगे, मान-सम्मान मिलेगा. 14 अप्रैल को सूर्य को तांबे के लौटे से गुड़ वाला जल चढाएं, सवा किसो गेंहूं खरीदकर घर में रखें, तांबे के लोटे में गेंहूं रखकर पूजा-पाठ करें. धूप-दीपक दिखाएं, लाल कपड़े से लोटे का मुंब बांधकर तिजोरी या अलमारी में रखें, नौकरी में तरक्की होगी.

Advertisement
Advertisement