एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसा हो आपका बेडरूम. बेडरूम यदि सही दिशा में और सही तरीके से हो तो तनाव कम होता है, व्यक्ति के बिगड़े काम बनते हैं, किस्मत अच्छी होती है. इंसना सुखी बनाता है, बेडरुम ठी ना हो तो इंसान की जिंगदी में सुख और चैन की कमी होती है. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है, वहां बेडरुम ना रखें.