एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे पान खाने से होने वाले फायदे. रविवार को गुड़ खाकर और पानी पीकर पूर्व दिशा में जाइए...दिन भर काम बनते रहेंगे. अब पान के महत्व के बारे में जानिए. पान बड़े काम की चीज है. पान को खाने के साथ ही देवताओं में चढ़ाया जाता है. रविवार को पान खाकर काम करने जाएं, तो मुश्किल से मुश्किल काम भी बन जाते हैं. साथ ही यात्रा शुभ हो जाती है. अक्सर सादा और मीठा पान खाना चाहिए, लेकिन तंबाकू वाला पान नहीं खाना चाहिए. पान में सूर्य, बुध और मंगल ग्रह का बल होता है. अगर पान को साथ रखो, तो भी ये तीनों ग्रह बलवान हो जाते हैं. देखिए पूरा वीडियो...