एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गाजर के फायदे के बारे में. गाजर महिलाओं और बच्चों के लिए फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल से किस्मत अच्छी होगी, सेहत ठीक रहेगी, दिमाग तेज होगा. गाजर मंगल और शुक्र का कारक है,इसे खाने से मंगल दोष दूर होगा, पैसों का फायदा होगा, व्यक्ति आकर्षक बनेगा. गाजर में विटामिन्स होते हैं, इसे खाने से दिमाग तेज होगा, खून बढ़ेगा, सुंदर बनेंगे, सेहतमंद रहेंगे. सुबह पांच बादाम खाकर गाजर का जूर पिएं, गाजर के जूस में दूध मिलाकर पिएं, थकान नहीं होगी.