एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे भौम प्रदोष व्रत की महिमा के बारे में. 20 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी है, भौम प्रदोष पूजा करने से मंगल दोष दूर होगा. मंगलवार को त्रयोदशी तिथि के दिन भौम प्रदोष की पूजा होगी, त्रयोदशी तिथि शिव जी का दिन होता है. इस दिन शिव जी के साथ हनुमान जी की पूजा करें, हनुमान जी को शिव जी का रुद्रावतार माना गया है, पूजा-पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होंगी. मंगलवार को बुध रेवती नक्षत्र है, मंगल कुंभ राशि में है, चंद्रमा मेष राशि में जाएगा, बच्चों का गुस्सा बढ़ सकता है, झगड़े हो सकते हैं.
On November 20, the Kartik Shukla fortnight falls under the 13th teethi. The worship of Bhaum Pradosh will remove the Mangal dosh. On Tuesday, on the date of the trayodashi, the worship of Bhaum Prodosh will be done; it is the day of Lord Shiv. On this day Lord Hanuman is also worshipped. Hanuman ji is considered as Lord Shiv's rudravtar. Prayers on this day will fulfil your desires. On Tuesday, Mercury is the Revati Nakshatra, Mangal is in Aquarius, Moon will go in Aries. Be careful: children can get angry and be quarrelsome.