एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे भौमवती मौनी अमावस्या पर कैसे होगा कल्याण. 16 जनवरी, मंगलवार को भौमवती मौनी अमावस्या है, उपाय करने से कल्याण होगा, इस दिन मौन रखने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कष्टों का निवारण होता है, पितरों की पूजा की जाती है, पितृ प्रसन्न होते हैं, इस दिन पवित्र स्नान किया जाता है, दान और तपर्ण किया जाता है.