एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गुरु कैसे आपको धनवान बनाएगा. 7 जून, गुरुवार को गुरु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है, गुरु वक्री चाल में हैं, गुरु बहुत बलवान है, गुरु विशाखा नक्षत्र में है. गुरु विशाखा नक्षत्र में 27 अक्टूबर तक रहेगा और 10 जुलाई को मार्गी हो जाएगा, उपाय से धन का लाभ होगा.