एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे चैती छठ के महत्व के बारे में. माता सीता ने राम भगवान के कल्याण के लिए चैती छठ का व्रत किया था, चैत्र मास की छठ का बहुत महत्व है, शनिवार को खरना है. चैती छठ का व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है, संतान का कल्याण होता है. चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च का है, चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में है, चंद्रमा पर गुरु की शुभ दृष्टि है, मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन का लाभ होगा. मां सरस्वती और मां लक्ष्मी पंचमी की स्वामिनी हैं, पूजा करने से लाभ मिलेगा, बुध और गुरु को बलवान करें, शिक्षा और धन लाभ होगा.