एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे महापर्व छठ पर मिलेगा महावरदान. छठ पर्व मनाने से संतान का सुख मिलता है, संतान की पढ़ाई और करियर अच्छा होता है, पूरे परिवार को सुख मिलता है. खरना के पूरे दिन व्रत रखा जाता है, शाम को व्रत खोला जाता है, छठ के तीसरे और चौथे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है, सूर्य को अर्घ्य दें.