एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे छठ पर्व मनाने से कैसे महालाभ पाएं. 27 अक्टूबर को सूर्य की सप्तमी तिथि है, इस दिन सूर्य की पूजा की जाती है, इस दिन छठ भी है. सूर्य पूजा से धन-दौलत का लाभ मिलेगा, मान-सम्मान मिलेगा, तरक्की होगी, संतान की रक्षा होगी, चर्म रोगों में लाभ मिलेगा.