ऐस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे बच्चों को उन्नति की दिशा में लाने की. कौन से सरल उपाय करके बच्चे उन्नति की राह पकड़ सकते हैं. मेष राशि के बच्चों के माता पिता हर दिन सुबह के समय बच्चों को सूर्य नारायण के दर्शन करने की आदत डालें और बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करने की आदत भी डलवाए तथा हनुमान जी का सिंदूर माथे पर लगाएं. वृषभ राशि के बच्चों के माता-पिता हर दिन सुबह उन्हें भगवान गणपति के दर्शन करवाएं और हरी दूर्वा भगवान गणपति को सुबह के समय अर्पण करवाएं. जब भी बच्चे परीक्षा या किसी जरूरी काम के लिए जाएं तो उन्हें एक तुलसी के पत्ते का सेवन कराएं.
In this episode of Astro Uncle we will talk about how children can make progress in their lives. We will tell you some simple tips which will help your child to walk on the path of progress. We will also tell you about your daily horoscope. Watch video.