एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे चुकंदर खाने से कौन से ग्रह बलवान होता हैं. चुकंदर शनि, शुक्र और बुध का कारक है, चुकंदर में पोटैशियम और गंधक होता है, ये शरीर से विषैले पर्दाष को निकालाता है. चुकंदर खाने से खून की कमी दूर होती है, घर में चुकंदर रखें. एक कप चुकंदर के रस में नींबू का रस मिलाकर पिएं, गर्मी में चुकंदर जरूर खाएं.