एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे नारियल तेल से कैसे किस्मत चमकेगी. नारियल के तेल के प्रयोग से सूर्य बलवान होता है, मान-सम्मान बढ़ता है, धन का लाभ होता है, ख्याति मिलती है. नारियल तेल से मालिश करने से बच्चे तातकवर बनते हैं, सिर पर तेल लगाने से दिमाग तेज होता है, इस तेल में खाना बनाकर खाना चाहिए.