एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे सही दिशा से कैसे बदलेगी आपकी किस्मत. काम के सिलसिले में जाना हो तो काम के अनुसार खास दिशा में जाएं, काम बनेंगे. लकड़ी या दवाई संबंधी काम करते हैं या नौकरीपेशा हैं तो घर से मंगलवार, गुरुवार या शुक्रवार को पूर्व दिशा में निकलें. रविवार को पूर्व दिशा में जाना शुभ होगा, घर से पूर्व दिशा में 8 कदम जाकर फिर उल्टा घूमकर जिधर जाना हो उधर जाएं.