एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे ककड़ी से कैसे चमकेगी किस्मत. बुध अभी नीच का है और 9 मई तक नीच का रहेगा, बच्चों की पढ़ाई पर इसका बुरा असर पड़ेगा, ककड़ी के सेवन से बुध मजबूत होगा. बुध अभी रेवती नक्षत्र में है, चंद्रमा बुध के अशलेषा नक्षत्र में है, अच्छा संयोग है, ककड़ी के सेवन से ताजगी महसूस होगी, दिमाग भी तेज होगा.