ज्योतिष पर आधारित हमारे शो एस्ट्रो अंकल में आपका स्वागत है. आज अनंग त्रयोदशी है. आज अगर आप शिव-पार्वती की पूजा करते हैं तो आपको धन-एश्वर्य का लाभ होगा, प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भी आज शुभ दिन है. आज ही के दिन कामदेव और रति की भी पूजा होती है. इससे संतान सुख मिलता है. महाराष्ट्र और गुजरात में अनंग त्रयोदशी मनाया जाता है.
Welcome to our show Astro Uncle based on astrology. Today is Anang tryodashi. Today if you worship Shiva-Parvati then you will get the blessing of wealth and happiness, for those who wish solemnize love marriage, it is auspicious day for them, worship Lord Shive. Today, Lord Kamdev and goddess Rati are also worshipped. Anang tryodashi is celebrated in Maharashtra and Gujarat with religious fervor.