आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में भड़ल्या नवमी मनाई जाती है. ये गुप्त नवरात्र का आखिरी दिन होता है. 2 जुलाई को भड़ल्या नवमी है. इस मुहूर्त में कोई भी शुभ काम कर सकते हैं. शिक्षा, व्यापार, पॉपर्टी संबंधी काम शुरू कर सकते हैं.