29 मार्च यानी शुक्रवार को देवगुरु अपनी राशि बदल रहे हैं, रात करीब 8:13 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. आगे गुरु वक्री होकर वृश्चिक राशि में वापस भी आएंगे. फिर साल के अंत में धनु राशि में वापस आएंगे. इसका सभी राशियों पर असर होगा. राशि के अनुसार जानिए गुरु का राशि परिवर्तन का आपके ऊपर क्या असर होगा.