scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: दीपावली पर मिलेगा धन-धान्य सुख-समृद्धि का महावरदान

एस्ट्रो अंकल: दीपावली पर मिलेगा धन-धान्य सुख-समृद्धि का महावरदान

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे दीपावली पर राशि अनुसार कौन-कौन से करें दिव्य उपाय जिससे धनधान्य के साथ साथ सुख घर मे बढे़ समृद्धि. अपने घर की  उत्तर या पूर्व दिशा को (पूजास्थल) को साफ करके स्थिर लग्न में एक लकड़ी के पटरी पर सवा मीटर लाल वस्त्र बिछाकर भगवान गणेश देवी लक्ष्मी और कुबेर आदि देवताओं की स्थापना करें. सभी देवी देवताओं को रोली मोली चावल धूप दीप सफेद मिष्ठान्न अर्पण करें तथा भगवान गणेश को 27 हरी दूर्वा की पत्तियां और देवी लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करें. स्थिर लग्न में स्वयं आप लाल आसन पर बैठकर अपने दाएं हाथ में जल लेकर देवी लक्ष्मी से अपने घर में चिर स्थाई रूप से रहने की प्रार्थना करें.

Today in Astro Uncle we will tell you some divine tips according to your zodiac which will bring you wealth and prosperity on Diwali. You will also get to know your horoscope. Astro Uncle will tell you the right time for Diwali puja. Watch Astro Uncle.

Advertisement
Advertisement