एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे जगमग होगी आपकी दीपावली. 19 अक्टूबर को दीपावली है, चित्रा नक्षत्र है, सबको शुभ फल मिलेगा, धन-दौलत का लाभ मिलेगा. भगवान राम जब वनवास से लौटकर आए थे तब इस खुशी में दीपावली मनाई गई थी, राम जी को राजयोग मिला था. दीपावली मनाने से राजयोग मिलेगा, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ होती है, मां समुद्र मंथन से प्रकट हुई थीं.