scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: पहनावे से ऐसे टालें मुसीबत

एस्ट्रो अंकल: पहनावे से ऐसे टालें मुसीबत

एस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे कैसे आपके पहनावे से आपके ऊपर आई हुई मुसीबतों को टाला जा सकता है. इस संसार में सारी चीज़ें रंग और तरंग से मिलकर ही बनी है.  हमारे ग्रह नक्षत्र और सारे उपाय भी इन्ही रंगों पर आधारित होते हैं. अपने आप पर और दूसरों पर हमारे पहनावे का रंग सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. जिस रंग के वस्त्र हम धारण करते हैं उससे संबंधित ग्रह हमारे ऊपर असर डालना शुरू कर देते है. जिस रंग के वस्त्रो में लोग हमें देखते हैं , उनके ऊपर भी उस ग्रह का प्रभाव पड़ता है. अलग अलग अवसरों के लिए अलग अलग रंग के कपड़े सफलता दे सकते हैं. कपड़ों में कमर के ऊपर के भाग का पहनावा ज्यादा असरदार होता है.  कमर के नीचे के भाग का पहनावा कुछ ख़ास असर नहीं डालता है लेकिन बीमारी में कुछ खास रंगों का ध्यान रखा जाता है.

In Astro Uncle we will talk about how your dressing style can avoid problems in your life. In this world everything is made up of colors and wave. The color that we wear affects our life. So it is very important to choose your clothes wisely. Watch video.

Advertisement
Advertisement