एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने जा रहे हैं कि दशहरे के अवसर पर कैसे दूर कर सकते हैं अपनी मुश्किलें. लाल कपड़ा बिछाएं, उस पर सीता मां और राम जी की तस्वीर रखें, घी का दीपक जलाएं, गुग्गल की धूप, अगरबत्ती जलाएं. गुड़हल का फूल की माला और लाल गुलाब चढ़ाएं, पेड़ा और केले का भोग लगाएं, नारियल चढ़ाएं, ऊं राम रामाय नम: मंत्र जपें.
Astro Uncle today is going to tell you how to overcome your problems on the occasion of Dussehra.