इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को लगने वाला है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. साथ ही यह ग्रहण शनिश्चरी अमावस्या पर पड़ने वाला खण्डग्रास सूर्य ग्रहण होगा. इसलिए सूर्य ग्रहण का बहुत बड़ा महत्व होगा. ग्रहण का उपाय करने से कारोबार में बरकत आएगी. जीवन में महा परिवर्तन होने की भी आशंका है. यह लगभग 4 घंटे का लंबा ग्रहण है. साल 2019 में 5 ग्रहणों की सीरीज में यह पहला ग्रहण है. लेकिन यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, जिस कारण भारत में इसका सूतक भी नहीं लगेगा.
First solar eclipse of this year will take place on January 6. It will be a partial solar eclipse. This will be the Khandgras solar eclipse, which will fall on shanischari amavasya. Thus, this will be an important solar eclipse. Measures taken on this day will help prospering your business. Along with this, possibility of a great change in life is also there. This will be almost 4 hours long solar eclipse which will not be visible in India.