चंद्रप्रधान दिन हो तो सफेद रुमाल में मिश्री लेकर बाहर निकलेंगे तो दिन भर आपके काम बनते रहेंगे. अगर आप नौकरी या व्यापार करते हैं तो शिव मंदिर में मौजूद नागराज पर दूध चढ़ाकर जाएं. दिन भर आपके काम बनते रहेंगे. क्योंकि सोमवार को स्वाति नक्षत्र है और उसका स्वामी होता है सांप. एस्ट्रो अंकल के उपायों से बनाएं अपना दिन.