सोमवार को दही का तिलक लगाकर जाएं, तो दिन भर काम बनते रहेंगे. एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कि परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें? आज का विषय उन छात्र-छात्रों के लिए जो एग्जाम से बहुत डरते हैं. एग्जाम आने वाले हैं...तैयारी कैसे करें. पुराने साल में रिजल्ट थोड़ा अच्छा नहीं आया था, लेकिन इस बार तो बढ़िया आएगा. एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन के लिए पढ़ाई कैसे करें....जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....