एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे परीक्षा में आपको कैसे मिलेगी सफलता. ग्रहों के शुभ होने से परीक्षा में सफलता मिलेगी, 9 मार्च को गुरू पुष्य योग है,इस दिन किसी भी काम को शुरू करने से सफलता मिलेगी. कुंभ राशि में बुध और सूर्य का बुधादित्य राज योग बना है, हर काम में सफलकता मिलेगी. पानी में काले तिल और हल्दी डालकर नहाएं, केसर और तिल का तिलक लगाकर परीक्षा देने जाएं, रोज दो चम्मच दही खाएं. सवालों को अच्छी तरह से पढ़ लें, उसके बाद उत्तर दें, परीक्षा से पहले अच्छी नींद लें, मनोरंजन करें, धूमें.