एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे कि किन कारणों से बिगड़ जाते हैं आपके बने-बनाए काम. कुछ कामों के बिगड़ने के पीछे अपने खुद के कर्म जिम्मेदार होते हैं और कुछ कार्यों के पीछे दूसरों के कर्म जिम्मेदार होते हैं. जन्मकुंडली और ग्रहों के अध्ययन से यह जान सकते हैं कि किस कारण से बने बनाए कार्य बिगड़ रहे हैं. कई बार तो बने बनाए कामों को बिगाड़ने के पीछे नजर दोष /वास्तु दोष /और किसी के द्वारा किया गया तंत्र दोष भी होता है जिसका कारण हमें सही समय पर नहीं पता चल पाता और हम हर दिन परेशान रहने लगते हैं. तो जानिए समाधान. साथ ही जानें राशियों की सटीक भविष्यवाणी और गुडलक टिप्स.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about the factors responsible for delay in getting your work done. With the help of astrology, one can identify the reason behind delay or obstruction in work. Also, know the astrological remedies to sort this issue. Watch the full episode for more details and your daily horoscope.