एस्ट्रो अंकल में बात हम करेंगे लड़ाई- झगड़े वाले स्वभाव के बारे में और बताएंगे कौन से ग्रह के कारण आप लड़ने झगड़ने की आदत डाल लेते हैं. लड़ाई झगड़े के लिए मुख्य रूप से मंगल ग्रह को जिम्मेदार माना जाता है. छठे भाव का स्वामी और छठा भाव भी लड़ाई के लिए जिम्मेदार होता है. तीसरे भाव का स्वामी अच्छी अवस्था में ना होने पर और चंद्रमा पीड़ित होने पर झगड़े की समस्या बन जाती है. मंगल को नवग्रहों में सेनापति का दर्जा दिया गया है. मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है. तांबा इसकी धातु है और जौ लाल मसूर आदि इसकी दान के अनाज है.
In this episode of Astro Uncle, we will talk about the planets which is responsible for fight in relationship. Also, we will tell you your daily horoscope. Watch the video.