एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे करें देवी-देवताओं को खुश. आम का रस और शहद मिलाकर गणेश जी और मां लक्ष्मी को स्नान करवाएं, मनोकामनाएं पूरी होंगी. लड्डू चढाएं, दीपक जलाकर पूजा करें, परेशानियां दूर होंगी. शिवजी को आम चढ़ाने से सेहत अच्छी रहेगी, आयु बढ़ेगी, रोगी के सिर से आम को वारकर शिव जी को चढ़ाएं.मंगलवार को आम के रस में मिश्री मिलाकर हुनुनाम जीत को चढ़ाएं, मुकदमे मे जीत मिलेगी.