एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के महत्व के बारे में. 3 अप्रैल, मंगलवार को अंगारकी संकष्टी चतुर्थी है, गणेश जी की पजा से सबका कल्याण होगा, परेशानियां दूर होंगी. वास्तु दोष दूर होगा, शत्रु शांत होगा.मुख्य द्वार या पूजा स्थान पर लकड़ी के गणेश जी की स्थापना करें, लाभ होगा, झगड़े खत्म होंगे.