scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: गंगा सप्तमी की महिमा और महत्व क्या है?

एस्ट्रो अंकल: गंगा सप्तमी की महिमा और महत्व क्या है?

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर कैसे गंगाजल का दिव्य प्रयोग आपको आरोग्यता और धन का वरदान दें सकता है. शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा का अवतरण हुआ था. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है अत: इस तिथि पर गंगा स्नान, तप ध्यान तथा दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.  इस दिन अपने स्नान के जल में एक चम्मच गंगा जल मिलाकर स्नान करने से रोगों से मुक्ति मिलती है.

In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about the significance of Ganga Saptami. This day is dedicated to Goddess Ganga and also known as Ganga Pujan and Ganga Jayanti as Ganga was reborn on this day. Ganga Saptami is considered auspicious to offer prayers to seek blessing of Goddess Ganga and ward off ailments. Also watch this show to know your daily horoscope.

Advertisement
Advertisement