एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गायत्री मंत्र और उसकी महिमा के बारे में. गायत्री मंत्र को वेदों में बड़ा ही चमत्कारिक और फायदेमंद बताया गया है. गायत्री मंत्र के विश्वामित्र ऋषि हैं तथा देवता सविता है. गायत्री मंत्र का नियमित रूप से सात बार जाप करने से व्यक्ति के आसपास नकारात्मक शक्तियां बिल्कुल नहीं आती है. गायत्री मंत्र का अर्थ (उस प्राणस्वरूप दुखनाशक सुखस्वरूप श्रेष्ठ तेजस्वी पापनाशक देवस्वरूप परमात्मा को हम अंतः करण में धारण करें वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें) गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति का तेज बढ़ता है और सब मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलती है.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about the significance and benefits of Gayatri Mantra. In Hinduism, Gayatri Mantra is an earnest and heartfelt prayer to the God. It is believed that chanting the mantra can help us come closer to the divine. Know more about Gayatri Mantra and daily horoscope. Watch the full episode of Astro Uncle here.