एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे. कैसे नीलम आपके जीवन में खुशहाली लाएगा. बैसाख मास का पवित्र स्नान शुरू होगा, विष्णु जी की कृपा मिलेगी, नीलम, पहनने से धन का लाभ होगा, किस्मत अच्छी होगी. राजयोग मिलेगा, नीलम शनि का रत्न होता है, 8 अप्रैल शनिवार को शनि प्रदोष व्रत है, शनिवार से मंगलवार तक का दिन पवित्र है. मंगलवार को हनुमान जयंती भी है, मंगलवार को लागभग दोपहर 12 बजे से पवित्र बैसाख का महीना शुरू होगा, 13 अप्रैल को बैसाखी है. 13 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में उच्च का होगा, ग्रहों का शुभ संयोग बना है, 15 अप्रैल को नीलम पहनना शुभ होगा. 13 अप्रैल को शनि का अनुराधा नक्षत्र है, शुक्र मार्गी होगा, नीलम पहनने से राजयोग मिलेगा.