एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे रत्नों के महालाभ के बारे में. लाजवर्त नीले रंग का पत्थर होता है, ये चमकीला होता है, इसे शनि का रत्न भी बोला जाता है, लाजवर्त पहनने से यश मिलता है. दाहिने हाथ की बीच वाली अंगुली में चांदी में लाजवर्त पहनें, लाजवर्त शनिवार को पहनें लाजवर्त पहनने से पीलिया, रक्त विकार, हाजमे की गड़बड़ी दूर होती है, संतान का सुख मिलता है, धन की कमी दूर होती है.