एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे आपकी हर मनोकमानाएं पूरी होंगी. सालों बाद अच्छा संयोग बना है, 29 अगस्त की रात से रवि योग है, ये योग 2 सितंबर शनिवार की सुबह 7.24 मिनिट तक रहेगा. रवि योग में किस्मत का साथ मिलेगा, हर काम बनेंगे, मुश्किल काम में सफलता मिलेगी, इस योग में काम शुरू करें. जल में गंगाजल मिलाकर नहाएं, पीले या हरे रंग के कपड़े पहनें, गणेश जी को लड्डू और केला चढ़ाएं, इसके बाद नया काम शुरू करें.