एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे विरोधियों को परास्त करें. आषाढ़ मास के मंगलवार की चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करें, गणेश जी शत्रुओं से रक्षा करेंगे, विरोधियों को शांत करेंगे. आषाढ़ मास की चतुर्थी को अंगारकी चतुर्थी के रूप में मनाते हैं, इस दिन लाल सिंदूर लगाकर गणेश जी की पूजा करें. गणेश जी की स्थापना करें, गणेश जी को लड्डू चढ़ाएं, लाभ होगा, शत्रुओं का नाश होगा, हर क्षेत्र में सफलात मिलेगी.