एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे बहुला चतुर्थी को भगवान गणेश वरदान देंगे. लकड़ी के गणेश जी लाएं, उनको लाल सिंदूर का तिलक लगाएं, पीले कपड़े पहनें, गणेश जी को घर के अंदर स्थापित करें. लाल सिंदूर से दोनों तरफ स्वस्तिक बनाएं, दो खड़ी रेखाओं से दोनों तरफ घरा लगाएं, दोनों तरफ रिद्धि-सिद्धि लिखें, शुभ-लाभ लिखें. लाल फूल चढ़ाएं, पीले फूलों की माला पहनाएं, 21 लड्डू का भोग लगाएं, चार केले चढ़ाएं, जल छिड़ेकें, पान, सुपारी लौंग और इलायची चढ़ाएं.