एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे भगवान गणपति की ऐसी अद्भुत महाकृपा के बारे में जो धन ही धन प्रदान करेगी. रुका हुआ धन दिलाएगी और बेवजह धन के खर्च को रोकेगी. भगवान गणेश बुद्धि और विवेक का देवता माना जाता है. इनकी पूजापाठ से अत्यंत कुशाग्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति बहुत ही आसानी से हो जाती है. हमें धन कमाने में भी बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती है. जो गणेश जी की कृपा से सरलता से मिल जाती है. इसके अलावा अगर धन संबंधी कोई भी बाधा आ रही हो तो वो भी इनकी कृपा से समाप्त हो जाती है. भगवान् गणेश की उपासना के विशेष प्रयोग करने वाले को कभी भी धन का अभाव नहीं हो सकता.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you simple tips to make Lord Ganesha happy and seek his blessings to solve all your problems. Alsom know what stars have in store for you and good luck tips.