एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे हनुमान जन्मोत्सव पर कैसे दूर होंगी जीवन की मुश्किलें. शाम को लाल वस्त्र बिछाकर बैठ जाएं, घी का दीपक और चंदन की अगरबत्ती या धूप जलाएं, चमेली के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाएं. चांदी का वर्क चढ़ाएं, जनेऊ पहनाएं, लाल फूलों से पुष्पांजलि दें, लड्डू या बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं, केले का भोग लगाएं.