एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गोपाष्टमी के पर्व के बारे में और गोपाष्टमी पर गांव की सेवा किस तरीके से आपकी परेशानियों को दूर करेगी. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी मनाई जाती है. गोपाष्टमी के दिन सुबह के समय स्नान करके साफ सुथरे कपड़े पहने. किसी भी गौशाला में जाकर गाय और उसके बछड़े को स्नान कराकर रोली मोली चावल हल्दी आदि से पूजा अर्चना करें. भीगी हुई चने की दाल गुड़ और आटे की लोई बनाकर गाय को अवश्य खिलाएं. किसी भी गौशाला में जाकर गाय के पैरों के नीचे की मिट्टी लेकर माथे पर तिलक अवश्य करें. ऐसा करने से पारिवारिक जीवन की तमाम नकारात्मकतायें नष्ट हो जाती हैं. ऐसा करने से नौकरी व्यापार इत्यादि में सफलता मिलती है और नवग्रहों का दुष्प्रभाव कम हो जाता है.
In this episode of Astro Uncle, we will talk about the significance of gopashtami. According to the Hindu calendar, gopashtami is celebrated on the Shukla Paksha of Kartik month. On this day, we offer prayers to cows and calves. Watch the video to know more about the gopashtami.