18 अप्रैल को गुरुवार की पूर्णिमा है. रात में चंद्रमा की पूजा होगी. चैत्र मास की गुरु पूर्णिमा लाभकारी है. इस गुरु पूर्णिमा पर विशेष संयोग है. शास्त्रों में गुरु को भगवान से पहले याद किया जाता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु का सत्कार करना चाहिए. इससे आपको धन, शिक्षा, सुख और शांति मिलेगी.
Guru Purnima is on 18th April. Moon will be worshiped at night. Guru Purnima of Chaitra month is beneficial. On this Guru Purnima, there is a special occasion. In the scriptures, Gure master is remembered before God. On the day of Guru Purnima, the Guru should be honored. It will provide you money, education, happiness and peace.