एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गुरु पूर्णिमा पर कैसे होंगी मनोकामनाएं. 28 जून, गुरुवार को गुरु पूर्णिमा और ज्येष्ठ की पूर्णिमा है. इसे कबीर दास जयंती भी कहते हैं, शुक्र का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है, गुरु और सूर्य का नवम पंचम शुभ योग बना रहा है. गुरु तुला राशि में है, राजयोग बना है, शुभ फल मिलेगा, गंगा स्नान करने से लाभ होगा, मनोकामनाएं पूरी होंगी.