एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बालों से शनि का क्या है कनेक्शन. बाल शनि का कारक है, कुंडली में शनि कमजोर हो तो बाल बहुत गिरते हैं. पपीते का सेवन करें, पपीते के बीजों को खुखाकर रखें, बीजों को पीसकर सिर पर लगाएं. नारियल के तेल को सामने रखकर शनि का मंत्र जपें, तेल सिर में लगाएं, हर शनिवार को शनि मंदिर जाएं.