एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे सौभाग्य का बालों से क्या संबंध है. बालों से ग्रह का संबंध है, बाल शनि का कारक होता है, शनिवार को बालों में तेल लगाने से शनि के कष्ट कम होते हैं. बालों की मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं, सिर ठंडा रहता है. नारियल तेल लगाने से सूर्य बलवान होगा.