एस्ट्रों अंकल से आज जानें क्यों है हुनुमान जयंती शुभ. मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा है, बहुत शुभ और पवित्र दिन है, इस दिन कोई भी नया काम शुरू कर सकते हैं, मंगलवार को हनुमान जयंती है. मंगल का चित्रा नक्षत्र है, हनुमान जयंती के दिन मंगल मेष राशि में होगा, ग्रह, नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बना है. हनुमान जी हर संकट को दूर करेंगे, सबकी रक्षा करेंगे, हनुमान जी की पूजा करने से बिजड़े काम बनेंगे. शाम को लाल कपड़ा विछाकर दक्षिण दिशा में हुनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें, लाल कपड़े पहनकर लाल आसान पर बैठें घी का दीपक और चंदन की अगरबत्ती जलाएं, नारंगी सिंदूर को चमेली के तेल में घोलकर चढ़ाएं, चांदी का वर्क चढ़ाएं. हनुमान जी को जनेऊ पहनाएं, लाल फूल से पुष्पांचलि दें, लड्डू या बूंदी के प्रसाद को भोग लगाएं केले का भो लगाएं